पलहीपुर ग्राम सभा मैं बने सार्वजनिक शौचालय ले रहा अंतिम सांस
गाजीपुर मरदह पलहीपुर ,सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को ठेंगा दिखाता पलहीपुर ग्राम सभा का सार्वजनिक शौचालय , ग्रामीणों का कहना है कि सार्वजनिक शौचालय से ग्रामीणों को कोई फायदा नहीं है शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है नहाने वाला बाथरूम हो या शौच के लिए बैठने वाला पात्र , गांव की महिलाएं नहर पर खुले में शौच करने को मजबूर है, शौचालय के अंदर की सूरत हाल देखने लायक नहीं है महिलाओं ने बताया कि गंदगी की वजह से छोटे बच्चों में बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान और सचिव की लापरवाही से यह स्थिति उत्पन्न हुई है कई बार कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
सरकार की योजना को फालूदा लग रहे ग्राम प्रधान व सचिव
लाखों की लागत से बना शौचालय वर्तमान में बिना गार्जियन का तभी तो उसकी सूरत देखने योग्य नहीं है ग्रामीण कहते हैं कि उसे देखने में तो सचिव आता है ना ग्राम प्रधान
कैसे बनेगा स्वच्छ भारत सुंदर भारत








