गाजीपुर:- संघ लोकसेवा आयोग की ईपीएफओ परिक्षा के घोषित परिणाम में 111 वें रैंकप्राप्त करने के बाद विपिन कुमार नई दिल्ली से वाराणसी फ्लाइट से पहुंचेंगे उसके उपरांत बाया रोड घर के लिए प्रस्थान करेंगे । साम के 4.30मिनट पर टोल प्लाजा बिरनो में भव्य स्वागत होगा होगा , बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए अपने गांव मालिकनाथ पुर पहुंचेंगे।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
पर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के ग्राम -मलिकनाथपुर (बरही)निवासी विपिन कुमार पुत्र निरंजन दास के vidio सहायक कमिश्नर (भविष्य निधि) पर चयन से जिले में हर्ष की लहर व्याप्त है। विपिन कुमार के बड़े भाई भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष, करंडा द्वितीय जिला पंचायत सदस्य तथा राज्य सरकार के सलाहकार (पीएम अजय) शैलेश कुमार राम ने बताया कि विपिन कुमार की इंटर तक की पढ़ाई जिले के विद्यालयों मे ही हुई है।वह बचपन से बहुत परिश्रमी और लग्नशील विद्यार्थी थे। क्षेत्रीय लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया1








