व

गाजीपुर:-बादलों के झुंड आएंगे लाइक करने के लिए ।। ऐसी ही कुछ उम्मीद के साथ प्राथमिक विद्यालय नवापुरा के प्रधानाध्यापिका श्रीमती तौफिया हसन विद्यालय के अध्यापक गण एवं खंड शिक्षा अधिकारी बाराचवर श्री सुनील कुमार पूर्व एन पीआर सी ताजपुर व प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय ताजपुर श्री असगर अली ब्लॉक अध्यक्ष श्री वीरेश यादव सहायक अध्यापक ताजपुर आबिद हुसैन कि उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय नवापुर क्षेत्र बाराचवर के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया । इस कार्यक्रम के सम्बोधन में खंड शिक्षा अधिकारी बाराचवर ने कहें कि वृक्षारोपण वह प्रक्रिया है जिसमें वृक्षों के पौधों को भूमि सुधार या भूनिर्माण उद्देश्यों के लिए रोपित किया जाता है। वृक्षारोपण बहुत आवश्यक है क्योंकि पेड़ पर्यावरण को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं। यदि अधिक पेड़ लगाए जाएं तो दुनिया का पर्यावरण रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान बन जाएगा।
इसी क्रम में सरकार के मंशा के अनुसार अभिभावकों में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से कंपोजिट विद्यालय ताजपुर से स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई जो गांव के विभिन्न गलियों से होते हुए विद्यालय तक वापस आई रैली के दौरान बच्चे नारे लिखे दफ्तिया लिए हुए थे पूरे रास्ते भर ,चलो चलो स्कूल पुकारे आओ आओ पढ़ लो प्यारे, शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का सब करो जतन ,जैसे नारे लगाते रहे जिसको ग्रामीण जनता ने बच्चों की इस प्रयास की सराहना की तथा तालिया से बच्चों का एव अध्यापको हौसला अफजाई किया इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी बाराचवर श्री सुनील कुमार,प्रधानाध्यापक ताजपुर असगर अली,वीरेश यादव ,आबिद हुसैन ,असगर अली, विजय शंकर यादव ,अशोक गुप्ता, सिराज अहमद ,दुर्गेश वर्मा, पंकज यादव, एवं गांव के सम्मानित जनता उपस्थित रही यादव, एवं गांव के सम्मानित जनता उपस्थित रही





