न्यू होराइजन एकेडमी में ७९वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
गाजीपुर,क्रिएटिव विज़न सोसायटी द्वारा संचालित, नगर के तुलसी सागर स्थित न्यू होराइजन एकेडमी में ७९वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभी बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर विद्यालय पहुंचे।

विद्यालय प्रांगण में आयोजित मुख्य समारोह में प्रबंधक प्रो. अमर नाथ राय एवं श्रीमती किरन बाला राय की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रधानाचार्या श्रीमती विभा राय द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जिसके पश्चात समवेत स्वर में राष्ट्रगान गाया गया।
इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। नृत्य, देशभक्ति गीतों और भाषणों के माध्यम से बच्चों ने देशप्रेम की भावनाओं को जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम की सफलता में अध्यापिकाओं — सना फातमा, रेनू राय, कंचन श्रीवास्तव, आराधना राय, अनुश्रुति राय और मधु सिंह — का विशेष योगदान रहा।






