रिपोर्ट हिमांशु मौर्य
गाजीपुर सिखड़ी:- एकल अभियान के तहत एकल श्री हरी बनवासी टीम द्वारा मदन मोहन मालवीय इ• का• सिखड़ी के प्रांगण में संध्या भजन कार्यक्रम का सुन्दर प्रस्तुतीकरण किया गया।

विद्यालय के प्रबंधक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री पारसनाथ राय जी ने बताया कि एकल अभियान वनवासी जनजाति के लोगों की शिक्षा एवं संस्कृति से जोड़ने तथा उनके अंदर एकता अखंडता एवं देशप्रेम की भावना पैदा करने के लिए विभिन्न शैक्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने वाली संस्था है। इस संस्था द्वारा आज विद्यालय में संध्या भजन की प्रस्तुति दी गई जिससे बच्चों में कला गायन वादन आदि कलाओं के प्रति अभिरुचि पैदा की जा सक।इस दौरान शिक्षा राजनीति व्यवसाय आदि से जुड़े विभिन्न सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।






