गाज़ीपुर ,आगामी दुर्गा पूजा के त्यौहार को देखते हुए त्योहार के समय आ रही जाम की समस्याओं और किसी भी प्रकार का त्यौहार में बाधा ना उत्पन्न हो, समय-समय पर आवागमन और इमरजेंसी वाहन एंबुलेंस अन्य संसाधन सुचारू रूप से चलते रहे। और त्यौहार भी शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। और हर समस्या से आसानी से निपटा जा सके जिस कारण आज जंगीपुर , शादियाबाद और दुल्लहपुर थाना के थाना अध्यक्षों ने दुल्लहपुर की अमारी,जलालाबाद चौराहा और दुल्लापुर त्रिमुहानी का निरक्षण करते हुए रूट डायवर्जन संबंधित जानकारी लिया जिससे कि दशहरा के त्यौहार में जाम से बचा जा सके और आवागमन सुचारू रूप से चालू रहे और किसी भी प्रकार का कोई समस्या उत्पन्न ना हो। इस संबंध में दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष के पी सिंह ने बताया कि। दशहरा का त्योहार काफी महत्वपूर्ण और काफी पवित्र होता है। जिसमें काफी भीड़ लगती है। इसलिए किसी भी प्रकार का कोई समस्या ना उत्पन्न आवागमन भी सुचारू रूप से चलता रहे और त्योहार भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जिस वजह से जंगीपुर , शादियाबाद और दुल्लहपुर की पुलिस फोर्स द्वारा रूट डायवर्जन संबंधित विशेष जानकारी ली गई और हर बिंदु पर बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए रूट डायवर्शन संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया। और जरूरत के हिसाब से प्लान बनाकर के समस्याओं का समाधान किया गया






