बाबा साहब की छठी बार मूर्ति खंडित होने से लोगों में फैला आक्रोश: भारतीय आजाद समाज पार्टी के लोगों की आरोप जखनिया एसडीएम करते हैं मनमानी विडियो देखने के लिए रेड लाइन पर क्लीक करे
दुल्लहपुर के खड़ौरा ग्राम सभा में बाबा साहब अंबेडकर की छठी बार मूर्ति तोड़े जाने से लोगों में काफी आक्रोश फैला हुआ है। रात को लगभग 12:00 बजे मूर्ति को खंडित की गई। गांव के कुछ प्रत्यदर्शी के अनुसार रात को तीन युवक बाइक से आकर मूर्ति तोड़ने लगे गांव का ही गोलू कुमार ने देखा और देखर हल्ला किया जिसके बाद वह तीनों वहां से भाग गए एक व्यक्ति पैदल भाग जिसको दौड़कर पकड़ने में गांव के लोग नाकाम रहे। मूर्ति खंडित होने की जैसे ही सूचना पूरे गांव वालों को मिली पूरे गांव वाले और क्षेत्र के तमाम आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के लोगों ने मौके पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन चालू कर दिया घटना की सूचना पाते ही दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह, जखनिया एसडीएम कमलेश सिंह ,सैदपुर सी ओ अनिल कुमार , बिरनो थाना अध्यक्ष संजय त्रिपाठी, और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए धरना प्रदर्शन चालू करते हुए भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के मंडल अध्यक्ष विनय कुमार ने आरोप लगाया कि जखनिया एसडीएम बार-बार आश्वासन देते हैं ।लेकिन यहां बाबा साहब के पार्क का बाउंड्री बोल नहीं होता है। नहीं किसी प्रकार का कोई सुरक्षा की व्यवस्था की गई है ।दोषी बार-बार गलतियां करके सफल होते रहते हैं। और मूर्ति खंडित होती रहती है। अबकी बार पूरा समाज जब तक पूरी मांगे नहीं हो जाएंगे तब तक धरने पर बैठा रहेगा समाचार लिखे जाने तक लोग धरने पर बैठे रहे
लोगों की मांग:
धरने पर निम्न लोग हैं शामिल:
मनोज कुमार गौतम पूर्व आजाद समाज पार्टी मंडल अध्यक्ष, विनय सागर प्रदेश संगठन सचिव आजाद समाज पार्टी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पेशकार यादव, जिला पंचायत प्रत्याशी निजामुद्दीन सिद्दीकी, वीरेंद्र मास्टर राहुल मास्टर बजरंगी प्रसाद जिला सहसंयोजक भीम आर्मी गाज़ीपुर, और क्षेत्र केबाबा अंबेडकर साहब की छठी बार मूर्ति खंडित होने से लोगों में फैला आक्रोश: भारतीय आजाद समाज पार्टी के लोगों की आरोप जखनिया एसडीएम करते हैं मनमानी
दुल्लहपुर के खड़ौरा ग्राम सभा में बाबा साहब अंबेडकर की छठी बार मूर्ति तोड़े जाने से लोगों में काफी आक्रोश फैला हुआ है। रात को लगभग 12:00 बजे मूर्ति को खंडित की गई। गांव के कुछ प्रत्यदर्शी के अनुसार रात को तीन युवक बाइक से आकर मूर्ति तोड़ने लगे गांव का ही गोलू कुमार ने देखा और देखर हल्ला किया जिसके बाद वह तीनों वहां से भाग गए एक व्यक्ति पैदल भाग जिसको दौड़कर पकड़ने में गांव के लोग नाकाम रहे। मूर्ति खंडित होने की जैसे ही सूचना पूरे गांव वालों को मिली पूरे गांव वाले और क्षेत्र के तमाम आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के लोगों ने मौके पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन चालू कर दिया घटना की सूचना पाते ही दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह, जखनिया एसडीएम कमलेश सिंह ,सैदपुर सी ओ अनिल कुमार , बिरनो थाना अध्यक्ष संजय त्रिपाठी, और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए धरना प्रदर्शन चालू करते हुए भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के मंडल अध्यक्ष विनय कुमार ने आरोप लगाया कि जखनिया एसडीएम बार-बार आश्वासन देते हैं ।लेकिन यहां बाबा साहब के पार्क का बाउंड्री बोल नहीं होता है। नहीं किसी प्रकार का कोई सुरक्षा की व्यवस्था की गई है ।दोषी बार-बार गलतियां करके सफल होते रहते हैं। और मूर्ति खंडित होती रहती है। अबकी बार पूरा समाज जब तक पूरी मांगे नहीं हो जाएंगे तब तक धरने पर बैठा रहेगा समाचार लिखे जाने तक लोग धरने पर बैठे रहे






