जनपद गाजीपुर | “मिशन शक्ति” विशेष अभियान फेस -5.0 के ‘बाल कार्निवाल ‘ गतिविधि के अन्तर्गत आज दिनांक 12/11/2024 को जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार एवं जिला प्रोवेशन अधिकारी श्री संजय सोनी जी के आदेशानुसार रौजा स्थित बैद्यनाथ इंटर कॉलेज गाजीपुर में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जिसमें 20 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें रितिका गुप्ता प्रथम , समीर कुमार द्वितीय , पीयूष राजभर तृतीय , पूजा कुमारी व रानू विश्वकर्मा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त की जिनको (LADCS ) लीगल डिफेंस काउंसिल श्री रतन जी श्रीवास्तव जी द्वारा बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही उनके बाल अधिकारों के विषय में बताते हुए किस प्रकार वह स्वयं अथवा दूसरो की सहायता कर सकते है इसके विषय में भी जानकारी दी गयी साथ ही विभाग की समस्त योजनाओं स्पॉन्सरशिप योजना कन्या सुमंगला योजना , बाल सेवा योजना सामान्य , बाल अपराध पाक्सो एक्ट , घरेलू हिंसा , साइबर अपराध , टोल फ्री नंबर इत्यादि के विषय में जानकारी दी गई । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा श्रीवास्तव , वन स्टॉप सेंटर से सेंटर मैनेजर प्रियंका प्रजापति , मनो – सामाजिक परामर्शदाता अशरफ जहां , चाइल्डलाइन काउंसलर गौरव वर्मा व विद्यालय के समस्त अध्यापक,अध्यापिका,बच्चे आदि लोग उपस्थित रहे ।








