नोडल अधिकारी श्रीकान्त गोस्वामी जी के द्वारा कृषकों को यूरिया एवं डीएपी उर्वरक वितरण

Share on Social Media


गाजीपुर 26 अक्टूबर, 2024 (सू0वि0)- आज दिनांक 26.10.2024 को प्रबन्ध निदेशक, उ०प्र० पी०सी०यू० / अपर आयुक्त  एवं निबन्धक प्रशासन, सहकारिता उ०प्र० लखनऊ / वाराणसी मण्डल के नोडल अधिकारी श्रीकान्त गोस्वामी जी द्वारा बी-पैक्स बबेड़ी विकास खण्ड सदर, जनपद गाजीपुर में समिति द्वारा कृषकों को यूरिया एवं डीएपी उर्वरक वितरण का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि समिति सचिव ने छः समिति सदस्यों को चेक पर एवं 40 अन्य सदस्यों को नगद उर्वरक की बिक्री की है। प्रबन्ध निदेशक/अपर आयुक्त द्वारा रबी अभियान हेतु समिति के दिनांक 01.10.2024 के उर्वरकों के प्रारम्भिक स्टॉक, दिनांक 01.10.2024 से समिति को प्राप्त उर्वरक, प्राप्त उर्वरक के सापेक्ष किन कृषकों को कितनी मात्रा में उर्वरक का वितरण किया गया है, साथ ही उनकी जोत बही / फसल के अनुसार निर्धारित मात्रा में उर्वरक बिक्री की गयी है या नहीं. का सघन निरीक्षण एवं परीक्षण किया गया। निदेशक/अपर आयुक्त ने समिति पर उपस्थित किसानों के बैठने की व्यवस्था एवं टोकन के माध्यम से उर्वरक वितरण की भी जॉच की। समिति सचिव द्वारा दिनांक 26.10., 2024 को अधिकतम 04 बोरी तक फास्फेटिक उर्वरक / डीएपी का वितरण पॉस मशीन से किया पाया गया। समिति से उर्वरक वितरण संतोष जनक पाया गया तथा किसानो से अपील की गयी कि उर्वरक भण्डारण न करके आवश्यकतानुसार ही उर्वरक प्रयोग करे यह भी बताया गया की जनपद में किसी भी प्रकार के उर्वरक की कमी नहीं है। निरीक्षण के समय अंसल कुमार सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, गाजीपुर अपर जिला सहकारी अधिकारी सदर, जिला प्रबन्धक पी०सी०एफ० आदि उपस्थित रहे। आगामी धान क्रय हेतु बी-पैक्स बबेड़ी में ही कृषकों को उनके उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने हेतु वर्ष 2024-25 में क्रय एजेन्सी यूपीएसएस के अन्तर्गत धान खरीद करने हेतु चयनित है। प्रबन्ध निदेशक / अपर आयुक्त ने धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया, जिसमे उन्होंने केन्द्र पर कृषकों के बैठने, पानी की व्यवस्था, खरीद हेतु टोकन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाँच की एवं केन्द्र पर खरीद से सम्बन्धित उपकरणों, इलेक्ट्रानिक काटा, नमी मापक यन्त्र, पावर डेस्टर आदि की भी जॉच खरीद सत्र 01 नवम्बर से शुरू होने से पूर्व की, जिसमें क्रय केन्द्र मानकों के अनुरूप संचालित होने की सभी मूलभूत सुविधाओं से पूर्ण पाया गया। निदेशक/अपर आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान सहकारिता विभाग एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि किसानों को उर्वरक उपलब्धता में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. एवं धान खरीद में पूरी पारदर्शिता के साथ किसानों की ही उपज की खरीद की जाए। इसके उपरान्त प्रबन्ध निदेशक द्वारा जंगीपुर मण्डी परिसर में संचालित खाद्य विभाग एवं मण्डी समिति के 04 धान कय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निदेशक/अपर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी 01 नवम्बर से प्रारम्भ हो रही धान खरीद में कृषको की सुख-सुविधा का ध्यान रखते हुये समय से केन्द्रों का संचालन करते हुये धान क्रय नीति के प्रावधानों के अनुसार धान क्रय करने हेतु कठोर निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुराग पाण्डेय, मण्डी सचिव राजेश यादव, मण्डी समिति क्रय केन्द्र प्रभारी ऋषि सिंह, खाद्य विभाग केन्द्र प्रभारी हेमन्त सिंह एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
…………………………………………..

  • Related Posts

    शादी–विवाह एवं सामाजिक आयोजनों में बाल श्रम पर सख्ती, नियम उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

    Share on Social Media

    Share on Social Mediaशादी–विवाह एवं सामाजिक आयोजनों में बाल श्रम पर सख्ती, नियम उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई गाजीपुर। सहायक श्रम आयुक्त अभिषेक सिंह ने जनसाधारण एवं सभी विवाह/सामाजिक कार्यक्रम…

    गाजीपुर: बहरियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई — महिला गिरफ्तार, 5.6 किलो गांजा बरामद, पति फरार

    Share on Social Media

    Share on Social Mediaगाजीपुर: बहरियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई — महिला गिरफ्तार, 5.6 किलो गांजा बरामद, पति फरार गाजीपुर, 06 नवम्बर 2025 — अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    शादी–विवाह एवं सामाजिक आयोजनों में बाल श्रम पर सख्ती, नियम उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

    शादी–विवाह एवं सामाजिक आयोजनों में बाल श्रम पर सख्ती, नियम उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

    आर.एस. पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज में लैंप लाइटिंग एवं ओथ टेकिंग सेरेमनी सम्पन्नमुख्य अतिथियों ने नर्सिंग पेशे की गरिमा, समर्पण और सेवा भावना पर किया जोर

    आर.एस. पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज में लैंप लाइटिंग एवं ओथ टेकिंग सेरेमनी सम्पन्नमुख्य अतिथियों ने नर्सिंग पेशे की गरिमा, समर्पण और सेवा भावना पर किया जोर

    अतरौली ग्रामसभा में बिहार तर्ज पर शुरू हुआ मतदाता सूची शुद्धिकरण का SIR अभियान

    अतरौली ग्रामसभा में बिहार तर्ज पर शुरू हुआ मतदाता सूची शुद्धिकरण का SIR अभियान

    गाजीपुर: बहरियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई — महिला गिरफ्तार, 5.6 किलो गांजा बरामद, पति फरार

    गाजीपुर: बहरियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई — महिला गिरफ्तार, 5.6 किलो गांजा बरामद, पति फरार

    थाना दिलदारनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — वध हेतु ले जा रहे गोवंश की बरामदगी, दो अभियुक्त गिरफ्तार

    थाना दिलदारनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — वध हेतु ले जा रहे गोवंश की बरामदगी, दो अभियुक्त गिरफ्तार

    “मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक — घरेलू हिंसा, दहेज उन्मूलन और सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी”

    “मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक — घरेलू हिंसा, दहेज उन्मूलन और सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी”