तवक्कलपुर उर्फ डंडापुर में युवा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
गाजीपुर मरदह, ग्राम सभा तवकलपुर उर्फ डंडापुर में युवा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें भदोही आजमगढ़ मऊ गाजीपुर की टीम ने भाग लिया
गाजीपुर, बहादुरगंज की टीम ने आजमगढ़ को 17 के मुकाबले 7 से हराया भदोही की टीम तीसरे स्थान पर रही समापन करता के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम नारायण यादव ने कहा कि खेल में भी बहुत ही परिश्रम के द्वारा टीम में फाइनल में पहुंचती हैं खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए खेल से मानसिक शारीरिक विकास होता है समापन में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव श्री पीके सिंह जी विनोद सिंह जी अरुण सरोज लक्ष्मीकांत सिंह आदि लोगों उपस्थित रहे








