आज कमला पांडे इंटरमीडिएट कॉलेज दुल्लहपुर के कक्षा 12 के विदाई समारोह में भाव विभोर हुए बालक बालिकाओ को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संत बुला पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर अर्चना गुप्त ने बच्चों को कहा केवल आपको ही कष्ट नहीं है कष्ट में आपका पूरा विद्यालय परिवार है हम आपसे यह अपेक्षा करते हैं कि यहां से जाने के बाद आपके संस्कार और आपके व्यवहार कुशलता ही कमल पांडे इंटरमीडिएट कॉलेज की पहचान बने और आप निरंतर सफलता की ऊंचाइयों को छुए अपने संबोधन में कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपसे आपके विदाई समारोह में एक दक्षिण लेना चाहेंगे कि आप वादा करें कि आपके संस्कार और आपकी पढ़ाई का परिणाम आपके अभिभावकों को प्रभावित करें यही मेरी अभिलाषा है विदाई समारोह में अनेक रंगारंग कार्यक्रम के साथ राष्ट्रीय गीतों पर नित्य प्रस्तुति के साथ ग्रुप डांस भी किया अनेक मनोहर कार्यक्रम प्रस्तुत करने के पश्चात सभी छात्राओं ने आपस में अबिर गुलाल लगाकर एक दूसरे से विदा लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक अनिल कुमार पांडे एवं संयुक्त संचालन अभिषेक पांडेय व श्रीमती रश्मि सिंह ने किया कार्यक्रम में श्रीमती पूनम यादव, श्रीमती वंदना चौबे, राहुल यति, सौरभ पांडे ,प्रदीप लाल श्रीवास्तव ,रामाश्रय पांडे ,श्रीमती सुनीता पांडे ,कंचन मौर्य आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम में भाग लेने वालों में राकेश मौर्या, राकेश यादव ,सरस्वती यादव पूनम चौहान ,शिखा गुप्ता, निधि, अंजलि चौरसिया, निधि तिवारी, गुड़िया यादव ,आंचल यादव, आदि प्रमुख रहे।






