कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने गाजीपुर के बिरनो में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में की शिरकत, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत लगाया आम का पौधा
गाजीपुर, [27 जुलाई 2025] – कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर आज गाजीपुर के बिरनो स्थित बीजेपी मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह कुशवाहा के आवास पर पहुंचे। उन्हें प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भाग लेना था, हालांकि वह समय पर नहीं पहुंच पाए।
इंजीनियर जनार्दन सिंह कुशवाहा ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ भेंट कर सम्मानित किया, तो मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह कुशवाहा ने बुके देकर और राम नाम का पत्ता पहनाकर उनका स्वागत किया।
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने जनता जनार्दन से मांगी माफी

‘मन की बात’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोटोकॉल के अनुसार 11 बजे पहुंचना था, लेकिन मंत्री जी 30 मिनट की देरी से पहुंचे। देर से पहुंचने पर उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।
इस अवसर पर, मंत्री राजभर ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एक आम का पौधा लगाया। इस कार्यक्रम में जंगीपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामनरेश कुशवाहा, अनुज कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह कुशवाहा, जनार्दन सिंह कुशवाहा और घूरा सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं ने अपने साथियों के साथ ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना।
वहीं, बिरनो के एडीओ पंचायत अवनींद्र कुमार ने कार्यक्रम को लेकर अनभिज्ञता जताई। मोबाइल पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें प्रोटोकॉल की जानकारी नहीं है और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के कार्यक्रम के बारे में भी उन्हें कोई सूचना नहीं मिली थी। उन्होंने यह भी बताया कि आज सभी सफाई कर्मचारी छुट्टी पर हैं। कार्यक्रम के दौरान एडीओ पंचायत अवनींद्र कुमार और सचिव दोनों नदारद रहे।









