न्याय पथ संकल्प-समर्पण-संघर्ष के माध्यम संबिधान बचाएंगी कांग्रेस डॉ जनक कुशवाहा
ग़ाज़ीपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित ग़ांधी और पटेल की पवित्र भूमि गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती के पवित्र तट पर ऐतिहासिक अधिवेशन न्याय पथ संकल्प-समर्पण-संधर्ष के साथ सुरु होकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा मलिकाअर्जुन खडग़े, पूर्व अध्यक्ष मा सोनिया गांधी, मा राहुल गांधी सहित वरिष्ठ नेता गणओ ने सम्मेलन में आये हुए नेताओं एवं कार्यकर्ताओ में जोश भरा ।
जोश से उत्साहित उत्तर प्रदेश के जनपद ग़ाज़ीपुर के कार्य कार्यकर्ता राजीव गांधी पंचायती राज संगठन उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि न्याय पथ संकल्प-समर्पण-संघर्ष के माध्यम से संविधान को बचाने का काम करेंगे मा राहुल गांधी, मा मलिकाअर्जुन खड़गे, मा सोनिया गांधी सहित सभी वरिष्ठ नेताओ के संघर्ष के साथ पूरे देश के कार्यकर्ता एक जूट हो कर उनके संघर्ष में सहभागी बनेंगे।
ग़ाज़ीपुर के वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार मिश्रा ने कहा कि अधिवेशन से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है जिसका आगे आनेवाले चुनावों में देखने को मिलेगा






