रिपोर्टर: हिमांशु मौर्य
लोकेशन: दुल्लहपुर
दुल्लहपुर गाजीपुर:- डालिम्स सनबीम स्कूल में आज बाल दिवस पर मनाया गया संस्कृति कार्यक्रम : बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया नृत्य कार्यक्रम डालिम्स सनबीम स्कूल जलालाबाद में आज बाल दिवस बहुत ही धूम धाम से मनाया गया बाल दिवस के मौके पर आज सुबह की प्रार्थना सभा को शिक्षकों के द्वारा कराया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वल व जवाहर लाल नेहरू जी को स्मरण करते हुए हुआ शिक्षकों के भाषण के द्वारा नेहरू जीवन परिचय को बड़े ही शानदार तरीके से प्रदर्शित किया गया । बच्चों के द्वारा भाषण व नृत्य के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए व मिठाई भी वितरित की गई ।जिसमें उपस्थित प्रबंधक डॉ लल्लन सिंह यादव । प्राचार्या प्रियम्बदा आनंद । बिपिन सिंह यादव हरगोविंद यादव व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे






