सलेमपुर देवरिया :- संग लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में 14वी रैंक हासिल कर असिस्टेंट कमिश्नर पद पर चयनित हुए दीपक कुमार मौर्य का पूरा परिवार तथा क्षेत्र के लोगो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है वही बता दे कि इनके पिता रामाश्रय कुशवाहा जी गाजीपुर के सुहावल थाने पर si पद पर कार्यरत हैं जिनसे क्षेत्र के समाजसेवी गण मिलाकर बधाई दे रहे है जिसमे बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट के संस्थापक राजकुमार मौर्य , यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेंद्र यादव तथा सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के हिमांशु मौर्य आदि समाजसेवी गण लगातार बधाई दे रहे है । दीपक मौर्य जी ग्राम पोस्ट चकरा गोसाई सलेमपुर देवरिया के रहने वाले है ।संग लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में 14वी रैंक हासिल कर असिस्टेंट कमिश्नर पद पर चयनित हुए दीपक कुमार मौर्य का पूरा परिवार तथा क्षेत्र के लोगो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है वही बता दे कि इनके पिता रामाश्रय कुशवाहा जी गाजीपुर के सुहावल थाने पर si पद पर कार्यरत हैं जिनसे क्षेत्र के समाजसेवी गण मिलाकर बधाई दे रहे है जिसमे बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट के संस्थापक राजकुमार मौर्य , यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेंद्र यादव तथा सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के हिमांशु मौर्य आदि समाजसेवी गण लगातार बधाई दे रहे है । दीपक मौर्य जी ग्राम पोस्ट चकरा गोसाई सलेमपुर देवरिया के रहने वाले है ।








