पंचायती राज अधिकारी से मिले समाज सेवी राजकुमार मौर्य
गाज़ीपुर,गोविंदपुर कीरत ,ग्राम सचिव कुमुद श्रीवास्तव की लापरवाही से बच्चों का भविष्य अधर में फंसा हुआ है ।समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने बताया कि दो महीने पूर्व में ग्राम सभा के ही गरीब परिवार के बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए फाइल दी गई थी , कुमुद श्रीवास्तव के द्वारा गांव की ही महिला को बाजार में बुलाकर फाइल दी गई थी ,सभी फाइलों में से महत्वपूर्ण दस्तावेज ही गायब थे ।
ग्राम प्रधान सूबेदार यादव का नाम लेकर झूठ बोल रही सचिव

गोविंदपुर के ग्राम प्रधान सूबेदार यादव से टेलीफोनिक वार्ता लाप में ग्राम प्रधान सूबेदार यादव ने बताया कि हमने सभी बच्चों के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए थे कैसे गायब हुआ मुझे नहीं पता ,सचिव का बयान गैर जिम्मेदाराना
ग्राम सचिव कुमुद श्रीवास्तव के नंबर पर सचिव पति से होती है बात
समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने बताया कि जब भी बात होती है ,सचिव पति ही बात होती है ।
टेलीफोन वार्ता में सचिव पति से निम्न बिंदुओं पर बात हुई
1 , समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने पूछा कि ग्राम सभा में बैठने का समय तो सोमवार को है ।
2 सचिव पति ,नहीं अब हम सोमवार को नहीं आते है ,अब बुधवार को आते है ।
3 क्या ग्राम प्रधान जी को नई समय सारणी के बारे में पता है ।4,सचिव पति , हा ,ग्राम प्रधान को पता है ,
5 ,क्या ग्राम सभा को पता है ,कोई जवाब नहीं मिला
6 ग्राम सभा के ग्राम प्रधान को भी नहीं पता नई समय सारणी के बारे ,सचिव ने ग्राम प्रधान के नाम पर भी झूठ बोला।
पंचायती राज अधिकारी से की समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने की मुलाकात
पंचायती राज अधिकारी अंशुल मौर्य से समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने मिल कर सचिव के लापरवाही से अवगत कराया , ग्राम सभा को लेकर विस्तृत चर्चा की
पंचायती राज अधिकारी अंशुल मौर्य ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का निदान हो जाएगा
बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट भ्रष्टाचार जैसे संवेदनशील मुद्दों पर कर रही काम
समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने बताया कि संस्था के द्वारा भ्रष्टाचार जैसे संवेदनशील मुद्दों पर कार्य चल रहा है । महिला समूहों के माध्यम से ग्राम सभा के समस्या को उजागर करने का कार्य किया जा रहा है ।





