
गाजीपुर: दुल्लहपुर:- आज दुल्लापुर बाजार में रेलवे स्टेशन के पूर्व और पश्चिम दोनों तरफ पुलिया और सड़क की दुर्दशा को देखकर जावेद जिम्मी के नेतृत्व में युवाओं ने स्टेशन मास्टर केदार कुमार को मंडल रेल प्रबंधक को संबोधित ज्ञापन दिया जिसमें जावेद आलम जी में प्रदेश सह सचिव युवा कांग्रेस पूर्व उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में उपस्थित जनसमूह श्री जयप्रकाश कनौजिया धर्मेंद्र कुमार यादव आरिफ अहमद विशाल कुमार गोलू अहमद डीएम सोनकर उदित प्रजापति सुफियान अहमद शहजाद अहमद अंसारी राजा अंसारी सोल्दन गोंड,सन्नी चौहान टिंकू सोनकर व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।





