समाचार विवरण:
गाजीपुर जनपद के जखनिया तहसील अंतर्गत सिखड़ी ग्राम सभा में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव निवासी अशोक कुशवाहा पर प्रियांशु कौनौजिया नामक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि प्रियांशु उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है।
हमले में अशोक कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल गाजीपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हमला मामूली विवाद को लेकर हुआ, लेकिन प्रियांशु ने वर्दी का धौंस दिखाते हुए अशोक को बेरहमी से पीटा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रियांशु पहले भी कई बार अपनी वर्दी का रौब दिखाता रहा है, और आज उसका इरादा कुछ ज्यादा ही खतरनाक लग रहा था। गांव में इस घटना के बाद आक्रोश का माहौल है, और लोग हमलावर पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।






