महज दो इंच पे टीका बिजली का पोल ,ग्रामीणों में दहशत का माहौल
गाजीपुर , गोविंदपुर क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। यहां एक बिजली का पोल महज दो इंच के सहारे टिका हुआ है। यह पोल किसी भी समय गिर सकता है और बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस खंभे की जर्जर स्थिति को देखकर उनमें डर का माहौल है। ग्रामीणों ने इस खतरनाक स्थिति की जानकारी देने के लिए बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर से संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन उनका फोन नहीं उठा। इससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया है।
इस समस्या को लेकर मौके पर जितेंद्र प्रजापति, देवेंद्र प्रजापति, सुरेश शर्मा, रामकिशुन बांसफोर और मेवा बांसफोर सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने बिजली विभाग से तत्काल इस समस्या को ठीक करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते इस समस्या का समाधान होना चाहिए ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।








