सम्यक युवा मंच फाउंडेशन द्वारा प्रतिपादित प्रथम वार्षिक सम्यक युवा मंच कैलेंडर का भव्य शुभारंभ आज स्थान तथागत कैलाश जानकी शिक्षा निकेतन सुखदेवपुर,गाजीपुर उत्तर प्रदेश में किया गया।जिसमे ,मुख्यातिथि के रूप में आदरणीय महेंद्र मास्टर साहब (प्रवक्ता,कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज वाराणसी)शामिल हुए।सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत पंचशील दीप जलाकर भारत के संविधान पर पुष्प अर्पित कर किया,इसके बाद आए हुए अतिथि गण का बारी बारी से पंचशील पट्टा और मालार्पण कर किया गया।सम्यक युवा मंच के केंद्रीय कमेटी के सदस्य गण का बैच लगाकर मालार्पण कर मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में गाजीपुर जिला और मऊ जिला से आए हुए सम्यक युवा मंच के सदस्य गण शामिल हुए।सम्यक युवा मंच के अध्यक्ष अच्छेलाल मौर्य जी,सम्यक युवा मंच के संस्थापक अखिलेश मौर्य जी है।इस फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य लोगो को जागरूक करना,नशा के विरुद्ध अभियान चलाकर बुराइयों को दूर करना,संविधान के प्रति लोगो का जागरूक करना,अपने राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान करना,बारी बारी से वक्ता गण अपनी अपनी बातें रखी गई।अखिलेश मौर्य जी ने सम्यक युवा मंच का कैलेंडर मुख्य अतिथि जी को सम्मानित किए।जिला अध्यक्ष अच्छेलाल मौर्य जी ने भी अतिथि गण को कैलेंडर भेट किए, मातृ शक्ति को भी सम्मानित किया गया।बारी बारी से सभी सदस्य लोगों को कैलेंडर देकर सम्मानित किया गया।












