निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन – उमा शंकर शास्त्री ग्रुप ऑफ़ कॉलेज*

उमा शंकर शास्त्री ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के परिसर मे निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं आवश्यक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराना था।
इस शिविर का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंध निदेशक श्री संजय सिंह कुशवाहा एवं वेलनेसमेडिसिटी लखनऊ के रेजिडेंट चिकित्सकों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अनुभवी चिकित्सकों की एक टीम ने भाग लिया, जिनमें सामान्य रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, नेत्र विशेषज्ञ, और स्त्री रोग विशेषज्ञ शामिल थे।
शिविर में उपस्थित नागरिकों एवं विद्यार्थियों की मुफ्त में रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन, नेत्र परीक्षण, ईसीजी, बीएमआई आदि स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही, लोगों को उचित आहार, व्यायाम तथा जीवनशैली से जुड़ी उपयोगी सलाह भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।उमा शंकर शास्त्री फार्मेसी विभाग के विद्यार्थियों ने शिविर के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने मरीजों के पंजीकरण, लाइन व्यवस्था, स्वास्थ्य फॉर्म भरने एवं आवश्यक मार्गदर्शन में सहयोग प्रदान किया।
शिविर में कुल 700 से अधिक लोगों ने अपनी जांच कराई। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और कॉलेज प्रशासन का आभार प्रकट किया। चिकित्सकों ने भी कहा कि इस प्रकार के आयोजन स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश देते हैं एवं लोगों को समय रहते अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को पहचानने का अवसर मिलता है।
कॉलेज प्रबंधन ने यह आश्वासन दिया कि भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा, ताकि समाज के अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।
उमा शंकर शास्त्री ग्रुप ऑफ़ कॉलेज की यह पहल समाज के प्रति उसके उत्तरदायित्व को दर्शाती है और स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में एक सराहनीय कदम है।






