माँ इसरावती एजुकेशनल बेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित आर एस हॉस्पिटल देवा दुल्लहपुर गाजीपुर में दिनांक 27,04,2025 दिन रविवार को निशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन इनाया फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सहयोग से किया गया जिसमे डॉ मोहम्मद कदीर बाल हड्डी एवं वरिष्ठ सेरेब्रल पाल्सी विशेषज्ञ द्वारा 56 मरीजों का इलाज किया गया । जिसमे ऐड़ी उठाकर चलना ,अपने आप से खेलना, बोलने या समझने में परेशानी, बच्चों को बोलने में हकलाना व तुतलाना आदि ऐसे मरीजों का इलाज कैम्प के माध्यम से किया गया ।जिसमे BMD की जाँच, यूरिक एसिड की जाँच, सुगर की जाँच कर कुछ मरीजो को निःशुल्क दवा भी दिया गया ।हॉस्पिटल के प्रबंधक निदेशक डॉ राजेश

कुमार पांडेय व सह डायरेक्टर डॉ साधना तिवारी ने बताया कि आये दिन ज्यादा ऐसे मरीजों का इलाज आर एस हॉस्पिटल द्वारा किया जाएगा इस हॉस्पिटल में बहुत से अनुभवी चिकित्सक द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक ने बताया कि हमारे यहाँ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) संचालित है ।





