गाज़ीपुर मरदह , ऐतिहासिक नगरी महाहर धाम में प्रीति डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया । उद्घाटन कर्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम नारायण यादव के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के व्यवस्थापक लाल जी राम डायरेक्टर रहे अमित कुमार ने बताया कि इस लाइब्रेरी के खोलने का मुख्य उद्देश्य छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए है इससे छात्र-छात्राओं को बहुत लाभ मिलेगा और छात्र तैयारी कर सकेंगे लाइब्रेरी खुलने से छात्रों में काफी उत्साह है जिसमें मुख्य रूप से श्री शिबू गिरी मास्टर साहब श्री राजकुमार जी श्री लाल चौबे जी श्री लव कुश प्रजापति जी कटवारू गुप्ता जी श्री संजय सिंह जी मोहित अंसारी जी श्री संजय सिंह जीआदि लोग उपस्थित रहे








