दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में संत शिरोमणि रविदास की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। क्षेत्र के सभी गांवों में भक्तों ने संत रविदास की प्रतिमा का पूजन और आरती की। जमासदा, बिथरिया, बड़ागांव, धामूपुर, सिखड़ी, सुल्तानपुर, जलालाबाद, नायकडीह समेत दुल्लहपुर के छोटे-बड़े सभी गांवों में विभिन्न कमेटियों ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला।शाम 6 बजे दुल्लहपुर मार्केट में एक भव्य झांकी निकाली गई, जो जलालाबाद से दुल्लहपुर तक पूरी मार्केट में घूमी। सैकड़ों की संख्या में भक्त नाचते-गाते हुए और जय भीम के नारे लगाते हुए नजर आए। दुल्लहपुर त्रिमुहानी पर लाठी का खेल भी घंटों चलता रहा। इस दौरान दुल्लहपुर रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से यातायात प्रभावित हुआ और एक एंबुलेंस भी जाम में फंस गई, लेकिन पुलिस की सक्रियता से जल्द ही आवागमन सुचारू हो गया।सुबह से रात तक चले कार्यक्रम में युवा, बच्चे, महिलाएं और बच्चियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बहलोलपुर चौकी क्षेत्र, जलालाबाद चौकी क्षेत्र और पूरे थाना क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, जिससे पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।






