रिपोर्ट हिमांशु मौर्य
⁰गाजीपुर। ग्राम सभा धावा में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया । जिसमें सभी सम्मानित मित्र साथी बड़े भाई बुजुर्गों के साथ होली का महा पर्व मनाया गया , होली का त्यौहार ग्राम वाशी ,शंभ्रांत जानो ने होली की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी। होली मिलन समारोह के
उपलक्ष में विभिन्न जगहों पर उपस्थित हुए भावी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य मनिहारी चतुर से संतोष यादव कहा की
होली रंगों का तथा हँसी-खुशी का त्योहार है। यह भारत का एक प्रमुख और प्रसिद्ध त्योहार है, जो आज विश्वभर में मनाया जाने लगा है।रंगों का त्यौहार कहा जाने वाला यह पर्व पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है। यह प्रमुखता से भारत तथा नेपाल में मनाया जाता है। यह त्यौहार कई अन्य देशों जिनमें अल्पसंख्यक हिन्दू लोग रहते हैं वहाँ भी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है।पहले दिन को होलिका जलायी जाती है, जिसे होलिका दहन भी कहते हैं। दूसरे दिन, जिसे प्रमुखतः धुलेंडी व धुरड्डी, धुरखेल या धूलिवंदन इसके अन्य नाम हैं, लोग एक दूसरे पर रंग, अबीर-गुलाल इत्यादि फेंकते हैं, ढोल बजा कर होली के गीत गाये जाते हैं और घर-घर जा कर लोगों को रंग लगाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि होली के दिन लोग पुरानी कटुता को भूल कर गले मिलते। होली मिलन समारोह में उपस्थित विवेक यादव, रवि यादव, मोहन, सोनू यादव, एवं समस्त ग्रामवासी रहे।






