गाजीपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर जिला सुरक्षा समिति की बैठक
गाजीपुर, 05 अगस्त, 2025 (सू0वि0) – जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बैठकों में स्वयं उपस्थित हों और अपनी अनुपालन रिपोर्ट के साथ किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण और तस्वीरें भी प्रस्तुत करें।
हिट एंड रन मामले
- पुलिस विभाग द्वारा हिट एंड रन मामलों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मीडिया में प्रचार-प्रसार और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।
- प्रभावित व्यक्तियों को परिवहन विभाग में आवेदन करने के तरीकों की जानकारी दी जाएगी।
- मोहम्मदाबाद, सैदपुर और सदर तहसील में लंबित तीन मामलों को तुरंत निपटाने के निर्देश दिए गए।
स्कूलों में सड़क सुरक्षा
- स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
- जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी यातायात और सहायक संभागीय अधिकारी (प्रवर्तन एवं प्रशासन) एक सप्ताह के भीतर स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक करेंगे।
- यह सुनिश्चित किया जाएगा कि केवल वैध लाइसेंस वाले छात्र ही हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन से स्कूल आएं।
- स्कूल वाहनों (ऑटो, ई-रिक्शा, वैन) में क्षमता से अधिक छात्रों को नहीं बैठाया जाएगा।
- नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित छात्र के अभिभावक को सूचित किया जाएगा और अक्टूबर से जिला प्रशासन द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
- प्रत्येक स्कूल में गठित आंतरिक ट्रैफिक रूल्स कमेटी छात्रों के सुरक्षित आवागमन की निगरानी करेगी और हर महीने की पहली तारीख को जिलाधिकारी कार्यालय को रिपोर्ट देगी।
गोल्डन ऑवर और अन्य निर्देश
- सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु सार्वजनिक स्थलों, थानों और अस्पतालों पर होर्डिंग्स लगाए जाएंगे।
- एम्बुलेंस नोडल को निर्देश दिए गए कि सूचना मिलते ही 37 एम्बुलेंस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचें।
- अवैध पार्किंग पर कड़ा रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी ने टोल प्लाजाओं पर हो रही अवैध पार्किंग पर रोक लगाने के लिए NHAI के उच्चाधिकारियों को अवगत कराने और पुलिस कमिश्नर वाराणसी को पत्र लिखने के निर्देश दिए।
- गलत दिशा में वाहन चलाने, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने और नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- इस वर्ष चिन्हित 17 ब्लैक स्पॉटों पर सुधार के लिए तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार कर संबंधित संस्थाओं द्वारा तत्काल सुधार कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए गए।





