कुमुद श्रीवास्तव की नेक पहल जन समस्या को सुनने के लिए चुनाव सार्वजनिक स्थल
गाज़ीपुर,गोविंदपुर किरत ग्राम सभा में पहली बार ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली पिछले कई सालों से ग्रामीण काफी परेशान थे । ग्रामीणों को पेंशन बनवाने के लिए कुटुंब रजिस्टर के नकल के लिए काफी कठिनाइयों होती थी ।जिससे ग्रामीण काफी नाखुश थे जब ग्रामीणों को पता चला कि नए सचिव कुमुद श्रीवास्तव के द्वारा गोविंदपुर किरत हनुमान मंदिर पर प्रत्येक सोमवार को उनकी समस्या सुनी जाएगी इस सराहनी कम से ग्रामीणों के चेहरे खिलखिला उठे ,प्रथम सोमवार को जैसा कहा गया था, वैसे ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान भी किया गया, मंदिर के पुजारी धीरेंद्र शास्त्री जी का कहना है, कि इस पहल से ग्रामीणों में काफी खुशी थी ऐसा रहा तो बहुत जल्द ही गांव में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा ।आपको बता दें कि गोविंदपुर ग्राम सभा में कुटुंब रजिस्टर की नकल न मिल पाने की वजह से दर्जनों महिलाएं आज भी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लेने में विफल रही हैं ।अब उन महिलाओं की एक आस जगी है ,अब उन्हें लगने लगा है कि उनकी पेंशन भी आसानी से बन पाएगीसचिन कुमुद श्रीवास्तव का कहना है कि हमें भी गरीबों की सेवा करने में खुशी मिलती है इसलिए हमने अधूरे पंचायत भवन होने के बावजूद ग्राम सभा में बने सार्वजनिक स्थल को चुना है जिसमें लोगों की खुशी है उसमें हमें भी सुकून है व हमारे लिए भी सौभाग्य की बात है ,








