सहकारी समिति जाफरपुर में खाद के लिए लंबी कतार, फिर भी नहीं मिली खाद
गाँववालों में रोष, किसान बेहाल
जाफरपुर (गाजीपुर)। सहकारी समिति जाफरपुर पर मंगलवार सुबह से ही खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग सुबह 7 बजे से लाइन में लगे रहे, लेकिन दोपहर तक भी खाद की उपलब्धता नहीं हो सकी। इससे किसानों में निराशा और आक्रोश देखा गया।
कई किसानों ने बताया कि वे पिछले तीन दिनों से लगातार समिति का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें खाद नहीं मिल सकी। खेती के मौजूदा समय में खाद की सख्त जरूरत है, और समय पर खाद न मिल पाने से उनकी फसल पर संकट मंडरा रहा है।

स्थानीय लोगों ने मांग की कि सरकार और प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि किसानों को राहत मिल सके और सहकारी समितियों में पारदर्शिता और व्यवस्था लागू हो।





