“मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक — घरेलू हिंसा, दहेज उन्मूलन और सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी”
गाजीपुर, 03 नवम्बर 2025 (सू0वि0):
जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी के निर्देशानुसार मिशन शक्ति फेज 5.0 के विशेष अभियान के अंतर्गत (17 अक्टूबर से 03 नवम्बर) तक आयोजित जागरूकता चौपाल कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज ब्लॉक मोहम्मदाबाद के ग्राम पंचायत बखारीपुर एवं बैजलपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन से डीएमसी श्रीमती नेहा राय द्वारा घरेलू हिंसा एवं दहेज उन्मूलन विषय पर चर्चा करते हुए इसके दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। साथ ही महिलाओं को आवास योजना, शौचालय योजना आदि सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।

जेंडर स्पेशलिस्ट लक्ष्मी मौर्य ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं — निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन, दत्तक ग्रहण इकाई आदि की विस्तृत जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों — 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 1090 (महिला पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 112 (पुलिस सेवा), 108 व 102 (एंबुलेंस सेवा) — की जानकारी देते हुए उनकी उपयोगिता समझाई।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक अजीत कुमार, एमटीएस तथा ग्रामीण क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बालिकाएं उपस्थित रहीं।




