मनरेगा मजदूर संघ के निर्देश पर आज जनपद गाजीपुर में काम मांगो अभियान के तहत मनरेगा श्रमिक अपने अपने पंचायत भवन पर लेबर डिमांड भरकर के काम की मांग करने पहुंचे लेकिन विभिन्न विकासखंड के सभी पंचायत भवन बंद मिले एवं वहां पर जिम्मेदारी मनरेगा सेल का पदाधिकारी ग्राम प्रधान रोजगार सेवक या ग्राम सचिव कोई भी उपस्थित नहीं रहा मनरेगा मजदूरसंघ की जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह यादव ने बताया कि संगठन के द्वारा विकासखंड कासिमाबाद मोहम्मदाबाद रेवतीपुर जखनिया एवं बाराचवर के विकासखंड अधिकारी को एक सप्ताह पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मनरेगा मजदूर संघ के द्वारा लिखित रूप में अवगत कराया गया था कि संगठन के द्वारा 19 जुलाई को काम मांगो अभियान के तहत मनरेगा श्रमिकों को मनरेगा मजदूर संघ के पदाधिकारी आपके संबंधित पंचायत भवन पर सामूहिक लेबर डिमांड भर के पहुंचेंगे एवं साथ ही साथ जिनके पास जॉब कार्ड नहीं है और वह पात्र है उनका जॉब कार्ड आवेदन फार्म भी भर करके पहुंचेंगे इसलिए संबंधित ग्राम पंचायत भवन पर ग्राम सचिव रोजगार सेवक एवं ग्राम प्रधान को आदेशित करने के लिए संगठन पत्र भी रिसीव कराया था

लेकिन उसके बाद भी खंड विकास अधिकारी के द्वारा ना ही किसी भी रोजगार सेवक ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव को मनरेगा श्रमिकों की कार्य डिमांड रिसीव करने के लिए आदेशित किया गया और ना ही संबंधित कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए पंचायत भवन को भी खुलना उचित नहीं समझे जिससे नाराज मनरेगा श्रमिक पंचायत भवन पर ही नारेबाजी की एवं बिना लेबर डिमांड रिसीव कराई वापस जाना पड़ा जिला प्रभारी हरेंद्र यदुवंशी ने बताया कि अधिकारियों की मनमानी चरम सीमा पर है जो जो मनरेगा श्रमिक वास्तव में कार्य करना चाहता है उनका काम देने से अधिकारी कतरा रहे हैं ना ही उनका लिखित में लेबर डिमांड रिसीव किया जा रहा है ना ही वास्तविक श्रमिक का जॉब कार्ड बनाया जा रहा है जिससे वास्तविक मनरेगा श्रमिक बेरोजगार ही पड़ा है और मजबूरी बस पलायन करने को मजबूर है जिसका मनरेगा मजदूर संघ घोर निंदा करता है वहीं मनरेगा मजदूर संघ के जिला महासचिव मनभाऊ राजभर जी ने बताया कि अगर अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाते हैं तो मनरेगा मजदूर संघ को मजबूर होकर के मनरेगा श्रमिकों के साथ एक बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा क्योंकि अधिकारी मनमानी करते हुए वास्तविक श्रमिकों को रोजगार न देकर के केवल कागजों में टारगेट पूर्ण करने पर ही ध्यान दे रहे हैं और उच्च अधिकारियों को इतना समय नहीं है कि वह उनके द्वारा जारी किए गए मास्टर रोल की जांच करें एवं उसे पर अपलोड किए गए फोटो को सत्यापित कर सकें कासिमाबाद विकासखंड में 9 ग्राम सभा में कार्य की डिमांड करने श्रमिक पहुंचे जिसमें सभी पंचायत भवन बंद मिले एवं उनका लेबर डिमांड रिसीव नहीं किया गया इसी तरीके से मोहम्मदाबाद बाराचवर रेवतीपुर जखनिया में कुल मिलाकर सैकड़ो ग्राम सभाओं में कार्य की डिमांड करने मनरेगा श्रमिक पहुंचे लेकिन पंचायत भवन बंद मिले एवं जिम्मेदारी अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित मिले जो मनरेगा मैं कराए जा रहे कार्य पर सवाल उठता नजर आ रहा है कार्यक्रम को संचालित करने में मोहम्मदाबाद ब्लाक टीम अजीत यादव राजेश चौहान बृजेश कुमार अमृता कुशवाहा बाराचवर ब्लॉक पदाधिकारी मोहन यादव अशोक श्रीवास्तव चंद्रशेखर कुमार मुकर ध्वज राजभर संजय कुमार रेवतीपुर ब्लाक टीम इंद्रजीत पांडे मनोज कुमार संजय कुमार विजेंद्र कुमार प्रमोद कुमार एवं कासिमाबाद ब्लाक पदाधिकारी आतिश कुमार रविंद्र कुमार दयाकांत नीलम सभी लोग उपस्थित रहे







