ग्राम प्रधान की लापरवाही ,सफाई कर्मचारियों की मौज ,ग्रामीण परेशान
गाजीपुर-मनिहारी ग्राम सभा चौरा , खराब रोड स्थिति से लोगों को काफी परेशानी हो रही है, खासकर बारिश के मौसम में. सड़कों पर गड्ढे होने से आवागमन में दिक्कत आती है और दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है.
इसके अलावा, नालियों में जलभराव और गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियां फैलने का खतरा होता है. खुले में पड़ी गंदगी भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इससे कई तरह की बीमारियां फैल सकती हैं.
रोड की जर्जर स्थिति के कारण आवागमन में बहुत समस्या उत्पन्न हो रही है ।सबसे ज्यादा समस्या महिलाओं और बुजुर्ग को जाने में समस्या हो रही है ।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान की लापरवाही के वजह से नाली की स्थिति काफी खराब है । सफाई कर्मचारी भी नाली की सफाई करने नहीं आते है ,यही वजह है कि जल जमाव की समस्या बनी हुई है ,इसी कारण रोड भी खराब हो गया है मौके पर
ईशांत दुबे, सौरभ विष्णु , विशाल , आनंद, सूरज, जितेंद्र आदि लोगों मौजूद रहे









