मरदह।विकासखण्ड के रायपुर बाघपुर गांव के मिनी सचिवालय पर शुक्रवार को आक्रोशित ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत सचिव व ब्लाक के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घंटों प्रर्दशन किया, जिससे हड़कंप मच गया।लोगों का आरोप था की महीनों से मिनी सचिवालय पर ताला लटक रहा जिससे मूलभूत सुविधाओं से हम लोग वंचित होते जा रहें हैं।गांव में चकरोड,नाली,खंड्डजा,शौचालय,साफ-सफाई सहित कई जन समस्याओं का लगा गंभीर अंबार है उसको देखने व सुनने वाला कोई नहीं है।गांव से लेकर ब्लाक मुख्यालय पर बैठे जिम्मेदार लोग सरकारी योजनाओं को पलिता लगाने में जुटे हुए हैं।
समाजसेवी छात्र सेवक विवेक स्वाधीन ने बताया कि ग्राम पंचायत में लगभग 5 हजार की आबादी निवास करती है।जो ब्लॉक मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।कहने को यहां पर मिनी सचिवालय/ पंचायत भवन तो बना जहां पर लाखों रुपए खर्च करके लोगों को सुविधा देने की बात की गई परंतु लगातार सचिवालय पर ताला बंद होने से ग्रामीणों को ब्लाक,तहसील,जिला मुख्यालय पर दौड़ भाग करनी पड़ रही है।लाखों रुपए जनता के नाम पर खर्च होने के बाद भी यहां की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है।मिनी सचिवालय के 10 वर्ष से स्थापित होने के बाद भी आय,जाति,निवास, चरित्र,जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र,आधार कार्ड,आयुष्मान कार्ड,खसरा-खतौनी,राशन कार्ड,वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,दिव्यांग पेंशन,आवास,परिवार व घरौनी नकल बनवाने के लिए ब्लाक,तहसील,जिला मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़ रहा।गांव में तैनात ग्राम पंचायत सचिव को अधिकांशत लोगों ने नहीं देखा है कब आते कब जाते कुछ पता नहीं,हालत यह है कि (मिनी सचिवालय) पर लगातार ताला लटक रहे हैं।झोले में मुहर और अन्य कागजात रखते हैं और जरूरत पड़ने पर किसी का प्रमाणपत्र कहीं से जारी कर देते हैं। सरकार की मंशा मिनी सचिवालय के रूप में विकसित कर गांव के ग्रामीणों की फरियाद सुनकर उनकी समस्याएं दूर की जा सकें।ग्राम पंचायत के कार्यों को आसान बनाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव व सहायक की नियुक्ति भी की गई।इसके बाद भी पंचायत भवनों की स्थिति यथावत ही है।सर्वनाथ बासफोर ने बताया कि पात्र होने के बाद भी मिनी सचिवालय बंद के बाद ब्लाक व तहसील राशन व आवास के लिए 6 महीनों चक्कर लगा रहा हूं लेकिन कोई सूध नहीं लें रहा है।मिनी सचिवालय पर किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का बैठनें का रोस्टर दर्ज नहीं है।इस मौके पर जनार्दन,विनोद,सुफेर, कामता,भरत,विनय,प्यारे, हरिकेश,अशोक,मदन,खरभान,अप्पू,लालू , बसंत,जुगेश,अंकित,धर्मेंद्र, परमानंद,धनेश्वर,सुशांत,संजय,गोविन्द,हरिनाथ गोड़ आदि मौजूद रहे।
इस बाबत सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रभाकर पाण्डेय ने बताया की मामला जांच करके उचित कार्यवाही होगी।








