गाजीपुर : बड़ागांव बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर की जयंती के अवसर पर खड़ौरा गांव में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मिशन गायक अखिलेश चांद व आंचल मौर्य ने बाबा साहब के संघर्षों को बड़े ही मार्मिक तरीके से गीत के माध्यम से लोगों के बीच रखा जिसमें बाबा साहब के बेटे का देहांत का किस्सा हो या स्कूल के बाहर बैठा कर पढ़ना , चाहे वो समता की बात हो या स्वतंत्रता की सभी पहलू पर दोनों मिशन गायकों ने बखूबी अपने गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था । अखिलेश चांद जखनियां के केशरुआ ग्राम सभा के रहने वाले है बचपन से ही बाबा साहब से प्रभावित रहे हैं इसका परिणाम रहा कि बहुजन समाज के लोगों की आवाज अपने संगीत के माध्यम से लोगों तक पहुंचते वही आंचल मौर्य आजमगढ़ की रहने वाली है अखिलेश चांद के साथ ये भी मिशन गीत गाकर महिलाओं को उनकी स्वतंत्रता तथा समानता के मुद्दों को अपने गीत के माध्यम से उठाने का कार्य करती है जिसका परिणाम रहा कि दोनों कलाकार जहां भी जाते है उनकी खूब प्रशंसा होती है तथा सम्मानित किए जाते है ।






