1 दिन पहले हुए हार्डवेयर की दुकान पर चोरी का पुलिस ने कर दिया खुलासा: सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस पहुंची चोरों के पास 24 तारीख के बीते रात को अमारी गेट पर स्थित इंद्रपाल सिंह यादव की हार्डवेयर की दुकान में चोरों ने नगदी और कुछ सामानों का ताला तोड़कर के चोरी कर लिए थे। जिसकी सूचना सुबह दुकानदार को मिली और दुकानदार ने इसकी अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज दुल्लहपुर थाने में करवाया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस इस संबंध में लगातार जांच पड़ताल कर रही थी।इस संबंध में पुलिस के हाथ चोरों के खिलाफ एक सीसीटीवी कैमरा का फुटेज हाथ लगा था।

जिस आधार पर पुलिस लगातार छानबीन कर रही थी। इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर दुल्लहपुर पुलिस ने धामुपुर मोड़ से चोरों को गिरफ्तार कर लिया। चोरों से कड़ी पूछताछ करने के बाद चोरों की निशान देही पर तीन मोबाइल जिसमे vivo ,poco,poco भी बरामद कर ली गई। जिसकी कीमत क्रमश 9000,6700,6700 है।और चोरों के पास एक 315 बोर का कट्टा और एक कारतूस भी बरामद हुआ है ।चोरों ने जिस दिन नगदी चोरी की थी उसी दिन दुल्लहपुर मार्केट से ओम बांबे मोबाइल कम्युनिकेशन से दो मोबाइल खरीदी थी। और एक मोबाइल नायक डीह मोबाइल की दुकान से खरीदी थी। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त में मोनू यादव पुत्र स्वर्गीय फन्नू यादव लहुरापुर थाना थाना मरदह गाजीपुर का निवासी है। और इसका पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है। वहीं दूसरा अभियुक्त प्रदुम्मन यादव पुत्र अभिमन्यु यादव निवासी ग्राम रेवरिया थाना दुल्लहपुर ,जिला गाजीपुर का निवासी है। इसका भी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। इस संबंध में दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल करते हुए इनको गिरफ्तार करके संबंधित धाराओं में न्यायालय के सामने पेश किया जा रहा है। इनकी गिरफ्तारी सुबह 3:00 बजे के आसपास हुई है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस उप निरीक्षक जगत मिश्रा और और हेड कांस्टेबल विनोद यादव, और आरक्षी राजा गौंड व आरक्षी अश्वनी सिंह शामिल थे





