जलालाबाद चौराहे पर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, तीन सवारी और बिना हेलमेट वालों पर कसा शिकंजा
जलालाबाद चौराहे पर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, तीन सवारी और बिना हेलमेट वालों पर कसा शिकंजा
दुल्लहपुर (गाजीपुर), 7 जुलाई — क्षेत्र में बढ़ते सड़क हादसों और अपराध नियंत्रण के मद्देनज़र आज देर शाम दुल्लहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जलालाबाद चौराहे पर पुलिस द्वारा एक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व जलालाबाद चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्र ने किया।
अभियान के दौरान मुख्य रूप से दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने वालों, बिना हेलमेट चालकों तथा संदिग्ध वाहनों की डिग्गी की गहनता से जांच की गई। पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई लोगों को मौके पर ही चेतावनी दी, जबकि कुछ का चालान भी काटा गया।
चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्र ने जानकारी दी कि यह अभियान स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं अपराध पर नियंत्रण के उद्देश्य से चलाया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, जिससे लोग ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक हों और कानून का पालन करें।
पुलिस बल की सक्रियता के चलते चौराहे पर यातायात व्यवस्था भी नियंत्रित और सुचारू बनी रही। चेकिंग के दौरान आमजन में भी सतर्कता देखी गई, और लोगों ने पुलिस के इस कदम की सराहना की।
स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि इस तरह की नियमित चेकिंग से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में अनुशासन बढ़ेगा और अपराध की घटनाओं पर भी रोक लगेगी।






