जनसुनवाई पोर्टल का खुला पोल शिक्षक मनोज सिंह ने पांच बार की शिकायत कर्मचारी साध रहे चुप्पी
गोविंदपुर ,कीरत में नया मामला सामने आया है मुख्य मंत्री के पोर्टल से फर्जी निस्तारण करने से नहीं चुक रहे अधिकारी ऐसा मामला गोविंदपुर से प्रकाश में आया है ।पेशे से अध्यापक मनोज सिंह जंगीपुर शास्त्री इण्टर कॉलेज में बच्चों का भविष्य संवारने का कार्य करते हैं । पिछले चार वर्षों में पांच बार मुख्य मंत्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा चुके है निस्तारण के नाम पर निराशा ही हाथ लगी उन्होंने बताया कि हैंड पम्प रि बोर किया जा चुका है लेकिन चला नहीं रि बोर के नाम पर पैसा भी उतारा जा चुका है । जब भी लोग जांच करने के लिए आए खाना पूर्ति ही किए अधिकारियों की नाकामी के वजह से लोग परेशान है ।
सचिव कुमुद श्रीवास्तव भी अछूती नहीं है पांच माह पूर्व हैंडपंप का हाल जानने मनोज सिंह के घर पहुंची थी लेकिन कुछ नहीं हुआ समस्या जस की तस बनी रही ग्राम प्रधान को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधान जी शायद हैंडपंप बनवाना ही नहीं चाहते ।जनसुनवाई पोर्टल का खुला पोल शिक्षक मनोज सिंह ने पांच बार की शिकायत कर्मचारी साध रहे चुप्पी
।






