रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लगातार पत्थरबाजी के खिलाफ जागरूकता अभियान

बीते मंगलवार को दुल्लहपुर निवासी पृथ्वीपुर के रामसूत चौहान बीते मंगलवार को शाम के समय मऊ से भटनी वाराणसी सिटी से दुल्लहपुर के लिए आ रहा था तबतक ट्रेन अभी दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर सुल्तानपुर में पहुंची ही थी की तभी किसी अराजक तत्व द्वारा ट्रेन पर पत्थर मारा गया जिससे ट्रेन से टकराकर उसके सर पर पत्थर लगा और रामसुत चौहान वहीं पर बेहोश हो गया। रामसू चौहान बेहोश हो जाने के बाद जखनिया पहुंचा गया जहां पर यात्रियों द्वारा देखा गया कि एक व्यक्ति बेहोश है और उसके सर से खून टपक रहा है।यात्रियों ने पानी छिड़क कर जगाया उसका सर फट जाने से काफी ब्लैडिंग हो रहा था मौके पर मौजूद यात्रियों ने उसे बाहर उतारा । घर वालों की सूचना दिया गया घर वाले उसे लेकर के मऊ प्रकाश हॉस्पिटल मैं इलाज के लिए ले गए जहां पर उसका चल रहा है।बीते दिनों लगातार रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी द्वारा पत्थरबाजी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था। इसी अभियान के तहत रेलवे ट्रैक से सटे सभी कोचिंग संस्थान व ग्राम प्रधान और स्कूल के संचालकों को बुलाकर के उनको जागरूकता अभियान के तहत पत्थरबाजी की घटनाओं से अवगत कराते हुए उनको सलाह दी गई थी कि आप लोग अपने स्कूल के बच्चों और अपने क्षेत्र के लोगों को इस संबंध में जागरूक करें लेकिन पत्थरबाजी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है । इस तात्कालिक घटना से यह साबित होता है कि अराजक तत्वों को इस अभियान से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। देखा जाए तो रेलवे सुरक्षा बल के मुंह पर एक तमाचा है । वहीं इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल मऊ के प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी हमको नहीं है अगर इस तरह कोई सूचना हमको नहीं मिला है। अगर ऐसी घटना हुई है। तो उसकी जांच पड़ताल की जाएगी जो भी दोषी होगा उसको बक्सा नहीं जाएगा





