गाजीपुर में सरदार पटेल जयंती पर “रन फॉर यूनिटी” कार्यशाला बैठक संपन्न — एकता और संगठन का दिया संदेश
गाजीपुर। आज सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम की कार्यशाला बैठक का आयोजन जंगीपुर के लालजी गुप्ता जी के विद्यालय परिसर में किया गया। इस अवसर पर विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न हुई, जिसमें क्षेत्र के कई गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा प्रत्याशी श्री पारस नाथ राय जी रहे। साथ ही जंगीपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री कुंवर रमेश सिंह एवं श्री रामनरेश कुशवाहा, जिला महामंत्री श्री अवधेश राजभर, जिला मंत्री राकेश यादव, बिरनो ब्लॉक प्रमुख श्री राजन सिंह, श्री संकठा प्रसाद मिश्रा, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष एवं भावी प्रधान श्री मन्नू राजभर, वर्तमान मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, कार्तिक कुमार (मंडल मंत्री एवं वर्तमान प्रधान), मंडल अध्यक्ष शिवमुनि चौहान, संतोष प्रजापति, श्रवण कुमार, प्रांशु सिंह, बिरनो मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती कौशल्या देवी, बिरनो मंडल मंत्री सिंधा देवी, रामबिलास यादव (उपाध्यक्ष), मंडल महामंत्री धन्ना वर्मा, रविन्द्र नाथ गुप्ता, अमरनाथ यादव, संदीप गुप्ता, रामवध राजभर, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रमोद राय, राजेश चौहान सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन राकेश यादव जी द्वारा किया गया, वहीं वर्तमान मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह कुशवाहा ने कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सरदार पटेल जी के आदर्शों को याद करते हुए देश की एकता, अखंडता और भाईचारे के संकल्प को दोहराया गया।





