तीन बच्चों को अनाथ कर फांसी के फंदे से झूल गई साधना देवी
गोविंदपुर, मरदह थाना अंतर्गत गोविंदपुर मठिया निवासी साधना देवी उम्र 30 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली प्राप्त जानकारी के अनुसार साधना देवी
मृतक की शादी 10 वर्ष पूर्व गोविंदपुर के रहने वाले अजय राजभर से हुई थी साधना देवी के दो बेटे और एक बेटी थी ।अजय राजभर दिहाड़ी मजदूर है प्रति दिन की भांति आज भी मजदूरी करने घर से गए थे ।
गांव के लोगों ने फोन पर बताया कि की साधना देवी फांसी लगा ली है ।सूचना पा कर अजय राजभर घर पहुंचे तो देखा कि घर पर भीड़ लगी थी
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
मरदह थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर मौके का मुआयना कर शव को कब्जे में ले लिया गया है । साधना देवी के पति से पूछ ताछ कर रही है ।
थाना प्रभारी तारावती यादव ने बताया कि साधना देवी परिवार से अलग रहती थी और जिस वक्त फांसी के फंदे पर झूली उस वक्त घर में कोई नहीं था उनके पति अजय राजभर भी काम करने के लिए गए हुए थे








