लोकेशन: दुल्लहपुर, गाजीपुर
रिपोर्ट: प्रदीप मद्धेशिया
सलोगन: समाज सेवी संगठन ने दुल्लापुर रेलवे स्टेशन रोड के विकास के संबंध में रेल मंडल प्रबंधक वाराणसी को ज्ञापन सौंपा:
आज दुल्लापुर बाजार में रेलवे स्टेशन के पूर्व और पश्चिम दोनों तरफ पुलिया और सड़क की दुर्दशा को देखकर समाजसेवी व जिला पंचायत प्रत्याशी जावेद आलम उर्फ जिम्मी के नेतृत्व में युवाओं ने स्टेशन मास्टर केदार कुमार के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी को संबंधित ज्ञापन दिया। दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन रोड पर पुलिया जाम होने की वजह से दोनों तरफ काफी पानी भरा रहता है और रोड हमेशा तालाब में तब्दील रहता है जिससे आए दिन रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान सड़क से गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
दुकानदारों की दुकानदारी हो जाती है खराब:
रेलवे स्टेशन रोड से लगभग सैकड़ो दुकानदार सटे हुए हैं रोड पर जगह-जगह काफी खड्डे हो चुके हैं ।और रोड में हमेशा पानी भरा रहता है। मोहल्ले के पूरा पानी पुलिया ना होने की वजह से रोड पर ही बहकर आता है जिससे रोड पर हमेशा पानी भरकर के तालाब का रूप लिया रहता है। जिस वजह से आए दिन दुकानदार इस बात कर लेकर नाराजगी जाहिर करते रहते हैं। दुकानदारों की दुकानदारी भी खराब हो जाती है जिससे बिक्री पर काफी प्रभाव पड़ता है जिसको लेकर के समाज सेवी व जिलापंचायत प्रत्याशी जावेद आलम ने रेल मंडल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा
निम्न लोग रहे मौजूद:






