
गाज़ीपुर दुल्लहपुर, सुपली अंबेडकर कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में संविधान दिवस के अवसर पर बच्चों के साथ संवैधानिक मूल्यों पर कराया गया खेल, सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के संचालक हिमांशु मौर्य ने कहा कि समाज में बंधुता के लिए समता स्वतंत्रता न्याय के मूल्य का मजबूत होना सबसे महत्वपूर्ण है साथ ही बच्चों के साथ पूंजीवाद और समाजवाद पर खेल भी कराया गया जिसमें बच्चों ने अपने-अपने विचार भी बताएं वहीं उपस्थित बृजेश कुमार ने उनको संविधान की उपयोगिता के बारे में भी बताया वहीं उन्होंने बताया कि संविधान हमारे रोजमर्रा के जीवन में भी काम में आता है संविधान दिवस के कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य वतन चौहान व प्रबंधक विजय चौहान अध्यापक गण आदि लोग मौजूद रहे ।





