पुरानी बाउंड्रीवाल के मलबे की नीलामी 19 अगस्त को होगी
गाजीपुर, 4 अगस्त, 2025 (सू0वि0) – गाजीपुर में वाह्य स्थित न्यायालय सिविल जज (जूनियर डिवीजन) सैदपुर के परिसर में पड़ी पुरानी बाउंड्रीवाल के मलबे की नीलामी 19 अगस्त को दोपहर 4:30 बजे होगी। यह जानकारी नीलामी समिति के अध्यक्ष और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अभिमन्यु सिंह ने दी।
इससे पहले, 28 जुलाई, 2025 को भी मलबे की नीलामी की गई थी, लेकिन बोली दाताओं द्वारा निर्धारित न्यूनतम बोली राशि ₹64,860 से कम बोली लगाने के कारण नीलामी पूरी नहीं हो सकी थी। अब, अगली नीलामी मुख्यालय स्थित दस कक्षीय न्यायालय भवन के मुख्य सभागार में की जाएगी। इच्छुक बोलीदाता इस दिन नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।







