गाजीपुर के दुल्लहपुर कस्बे में आजमगढ़ गाजीपुर हाइवे मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग 11 बी स्थापित है। ट्रेन के आने जाने के समय रेलवे गेट मैंने द्वारा बैरियर को गिरने और उठाने का कार्य किया जाता है। इसी क्रम में आज मऊ से वाराणसी जा रही डेमू ट्रेन आने का समय था। उसी समय रेलवे गेटमैन ने जैसे ही बैरियर नीचे गिराने का प्रयास किया इस दौरान चिरैयाकोट की तरफ से आ रहा है

पिकअप द्वारा जल्दी बाजी में क्रॉस करने के चक्कर में बैरियर में धक्का मार करके आगे जाकर जैसे ही भागने का प्रयास किया मौके पर मौजूद आर पी एफ द्वारा पकड़ लिया गया । पिकअप के चालक अहमदाद अहमद ने बताया कि वह मानवेंद्र बस सर्विस पर काम करता है। और यह पिकअप शादी का समान लेकर कासिमाबाद जा रहा था। इस पिकअप में कूलर, फ्रीज, गद्दा और अन्य कई सामान लादे हुआ था।इस घटना की वजह से पूरे घंटों जाम लगा रहा जिससे मार्केट में खरीदारी कर रहे । श्रद्धालु , एंबुलेंस, अन्य गाड़ियां को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा स्थानीय और रेल कर्मचारियों की मदत से बैरियर को लगातार रिपेयरिंग किए जाने कि वजह से बैरियर को किसी तरह सही किया गया । वहीं इस संबंध में आर पी एफ मऊ इंचार्ज अजय सिंह ने बताया कि मौके पर मौजूद ऑन ड्यूटी सिपाही द्वारा पकड़ लिया गया है। उसपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी





