विद्युत विभाग की टीम आज भांवरकोल ब्लॉक के, मलसा गांव में चेकिंग अभियान चलाकर लोगो को बकाया पैसा जमा करने के लिए ग्रामीणों से आह्वान किए,और छूट के बारे में भी बताए, ताकि समय से विद्युत बिल जमा हो जाने से कुछ छूट भी मिल जाएगी।इस अभियान में जेई आर के मौर्य,मुन्ना राय,दीनबंधु,भानु राय, रामजीत,इंद्रजीत,अनंत कुमार,श्रवण बिंद,संतोष,गोविंद,इत्यादि लोग मौजूद थे।







