पुलिस ,आबकारी और राजस्व की जॉइंट टीम ने दीपावली की आगामी त्यौहार को देखते हुए शराब के ठेकों पर की जांच पड़ताल: दिया आवश्यक निर्देश, निकाला रूट मार्च दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के अमारी गेट पर शाम को जखनिया एसडीएम रवीश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस, आबकारी और राजस्व की जॉइंट टीम ने शराब की दुकानों पर जांच पड़ताल किए और आगामी त्यौहार को देखते हुए आवश्यक निर्देश भी दिया। इस दौरान जॉइन टीम ने दुल्लहपुर अमारी गेट पर पहुंच करके इंग्लिश शराब ठेके, देशी शराब ठेके और बियर के दुकान में घुसकर के ओवर रेटिंग और अन्य कमियों के बारे में बारीकी से जांच किया गया। साथ में ठेके की दुकानदारों से भी उनकी समस्याओं के बारे में जाना और त्योहार के समय सीसीटीवी कैमरे को हमेशा चालू हालत में रखने का भी निर्देश दिया। साथ ही ज्वाइंट टीम ने ओवररेटिंग के बढ़ते कालाबाजारी को रोकने के लिए कहा की अगर इस तरह की कोई भी कालाबाजारी होती है ।तो ऐसे दुकानदारों पर शक्ति से कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जखनिया एसडीएम रवीश गुप्ता, सी ओ भूड़कुडा बलराम, आबकारी निरीक्षक गाजीपुर, और दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह माय फोर्स के साथ मौजूद रहे।






