नालियों की गंदगी से बीमारी का खतरा बढ़ा, लापरवाही से गांव में गंदगी का अंबार लगा
गाजीपुर बिहारा गांव में नालियों की सफाई न होने से ग्रामीणों में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। गांव के प्रेम राजभर, संजय राजभर, वीरेंद्र राजभर, नरसिंह राजभर, वकील राजभर, जितेंद्र राजभर, हरेंद्र भारद्वाज, हरिचंद राजभर, और अनिल गोंड जैसे कई निवासियों ने इस गंभीर समस्या को लेकर चिंता जताई है।
ग्रामीणों का कहना है कि नालियों में जमा गंदगी और कूड़े के ढेर की वजह से मच्छर पनप रहे हैं, जिससे मलेरिया, डेंगू और अन्य जलजनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ सकता है। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
ग्राम प्रधान, सचिव और पंचायत सहायक पर सवाल
इस समस्या को लेकर गांव के ग्राम प्रधान संतोष राम, सचिव दीपक कन्नौजिया, और पंचायत सहायक गुड्डू कुमार गौतम पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित नहीं की जा रही है, जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

BJP जिला महासचिव भी कर चुके हैं शिकायत
यह मामला इतना गंभीर हो चुका है कि बीजेपी के जिला महासचिव अवधेश राजभर ने भी इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत से यह स्पष्ट होता है कि समस्या व्यापक है और इस पर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द नालियों की सफाई करवाकर बीमारियों के खतरे को कम करे।






