माँ शारदा चिल्ड्रेन कॉलेज में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

गाज़ीपुर ,जलालाबाद ,आज दिनांक को माँ शारदा चिल्ड्रेन कॉलेज जलालाबाद गाज़ीपुर में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय गाज़ीपुर के प्रधानाचार्य डॉक्टर इकरामुद्दीन सिद्दीकी सर रहे।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित व मशाल जलाकर कर किया गया।
इस खेल प्रतियोगिता में स्कूल में वच्चों के अंदर खेल में प्रतिस्पर्धा विकसित करने के लिए बच्चों को रेड हाउस, ग्रीन हाउस, येलो हाउस और ब्लू हाउस में बांटा गया।
इस खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, खो -खो, रिले रेस, बाल जम्प रेस, कोन बैलेंसिंग रेस इत्यादि खेल प्रस्तावित हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री बृजेश कुशवाहा, प्रबंधक श्री सूरज मौर्या, प्रधानाचार्य श्री रामप्रताप मौर्या, उपप्रधानाचार्य, माँ शारदा पी जी कॉलेज के प्रभारी श्री जीतेन्द्र कुशवाहा सर, श्री रामअवध यादव, श्री रंगीला यादव, राजकुमार यादव एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि महोदय ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए पढ़ाई के साथ साथ जीवन में खेल के महत्व को बताया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिक्षा के साथ साथ खेल एवं अनुशासन पर चर्चा की। आज के कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री रामजी यादव ने किया। माँ शारदा चिल्ड्रेन कॉलेज में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजनगाज़ीपुर ,जलालाबाद ,आज








