रिपोर्टर: प्रदीप मद्धेशिया लोकेशन: दुल्लहपुर गाजीपुर पुलवामा के वीर शहीदों को श्रद्धांजलिः जलालाबाद में समाजसेवियों ने कैंडल मार्च निकाला, शहीद परिवारों की स्थिति पर की चर्चाजलालाबाद के वीर अब्दुल हमीद चौराहे पर सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के बैनर तले समाजसेवियों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। समाजसेवी राम अवध कुशवाहा के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने एकजुट होकर वीर अब्दुल हमीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।कार्यक्रम में शामिल लोगों ने ‘वीर शहीद अमर रहे’ के नारे लगाते हुए जलालाबाद चौराहे से लगभग एक किलोमीटर तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान समाजसेवी हिमांशु मौर्य ने शहीद परिवारों की व्यथा को साझा करते हुए कहा कि जब किसी परिवार का सदस्य शहीद होता है, तो उस दर्द को केवल परिवार ही समझ सकता है।संगठन के सदस्यों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलवामा हमले में जो सुरक्षा चूक हुई, उसकी जांच आज तक पूरी नहीं हो पाई है। कैंडल मार्च के बाद वीर अब्दुल हमीद चौराहे पर एक छोटी गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें शहीद परिवारों की परिस्थितियों पर विस्तृत चर्चा की गई।कार्यक्रम में प्रमोद वर्मा, विश्वजीत कुमार, जावेद आलम, शाहनवाज अंसारी, कमाल अख्तर, हिमांशु मौर्य, बनारसी यादव और रामवध यादव सहित दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।






