
बीते दिनों 21 तारीख को रात में दुल्लहपुर के खड़ौरा ग्राम सभा में अंबेडकर पार्क में स्थापित अंबेडकर प्रतिमा को किसी अज्ञात द्वारा मूर्ति को खंडित कर दिया गया था जिस संबंध में गांव वालों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया था साथ में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी वालों ने भी प्रदर्शन किया था और लगातार मांग कर रहे थे कि इस प्रतिमा को बार-बार खंडित किया जा रहा है। जिसके तहत पुरी पार्क की बाउंड्री वॉल करवाया जाए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए और पानी पीने के लिए पेयजल की व्यवस्था की यह धरना प्रदर्शन लगभग 7 घंटे चला था । सारी मांगो को शासन द्वारा मानते हुए धरना प्रदर्शन को समाप्त किया गया था धरना के समाप्ति के दौरान गांव वालों ने लिखित दो अभियुक्तों के नाम ताहिर दी थी जिसमें दुल्लहपुर पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था।
निम्न दो व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार:
गांव वालों ने आरोप लगाते हुए बताया कि रात्रि मैं लगभग 10:00 बजे गांव के ही दो व्यक्तियों ने अंबेडकर पार्क में स्थापित बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा को खंडित करके बाइक से भाग गए । और यह प्रतिमा बार-बार खंडित किया जाता है। इसलिए किसी भी दोषी को बक्सा नहीं जाएगा और गांव वालों ने लिखित नामजद तहरीर सूरज राजभर पुत्र बंगाली राजभर ग्राम कोठियां व साजू राजभर पुत्र श्रीगु राजभर ग्राम बिथरिया के नाम दिया था जिस आधार इस संबंध में दुल्लहपुर पुलिस ने दोनों ने गिरफ्तार करके न्यायाल के समझ पेश किया
प्रदीप मधेसिया





