सौहार्द एवं बंधुता मंच के नेतृत्व में मौलाना अबुल कलाम आजाद जी के जयंती के अवसर पर जलालाबाद पंचायत भवन पर गोष्ठी का किया गया आयोजन जलालाबाद :गाजीपुर दिनांक – 11 नवंबर को जलालाबाद में भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री ,भारत रत्न ,स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद जी के जयंती के अवसर पर जलालाबाद पंचायत भवन पर गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

जो सौहार्द एवं बंधुता मंच के साथी कमाल अंसारी जी के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में मौलाना आजाद के संघर्ष देश के लिए किए गए कार्यों पर चर्चा हुआ। साथ ही उपस्थित लोगों को यह बताने का प्रयास किया गया कि हमारे आसपास या कहीं दूर पे हुई घटना का हमारे ऊपर कितना प्रभाव पड़ता है। और उससे हमारी धारणा कैसी बनती है। जिसके लिए एक एक्टिविटी किया गया जिसमें सांप्रदायिक हिंसा का एक न्यूज़ का फोटो कॉपी करा कर सभी लोगों को बारी -बारी पाढवाया गया और उस न्यूज़ को पढ़कर उनके अंदर क्या भाव जागृत हो रहे हैं या क्या धारणाएं बन रही है। यह जानने का प्रयास किया गया। जिसमें अधिकतर लोगों ने कहा कि बंधुता के कमी के कारण यह हिंसा हो रही है तथा बहुत से लोगों ने कहा कि संवाद हीनता तथा एक दूसरे पर विश्वास की कमी के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही है वहीं दूसरी एक्टिविटी के कड़ी में एक ऐसी न्यूज़ जो समाज को बंधुता का संदेश दे रही होती है जिसमें हिंदू लोग मुस्लिम त्योहार मोहर्रम को धूमधाम से मनाते हैं इस पर लोगों की प्रतिक्रिया लेने पर लोगों ने कहा कि इसमें लोगों के अंदर एक दूसरे के प्रति प्रेम है तथा परस्पर संवाद भी होता है उनके जवाब के बाद उनसे यह भी पूछा गया कि आप किस तरह का समाज चाहते हैं। सभी लोगों ने एक साथ मिलकर प्रेम भाईचारा बंधुत्व के साथ रहने के लिए बताया तब सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के संचालक हिमांशु मौर्य द्वारा कहा गया कि ऐसा समाज बनाने के लिए हम लोगों को मिलकर इस मुहिम को आगे बढ़ना होगा तथा सौहार्द एवं बंधुत्व मंच से जुड़कर स्वयं के स्तर पर परिवार के स्तर पर तथा समुदाय के स्तर पर संवैधानिक मूल्यों को जानना मानना तथा जीना होगा साथ ही वहां हमारे मार्गदर्शन करने पहुंचे आदरणी मनोज जी ने सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के उद्देश्य को सभी साथियों को बहुत अच्छे से समझाएं । उपस्थित कार्यक्रम के अध्यक्ष मौलाना इकरामुद्दीन जी ने एकता और सौहार्द की बात कही वही कमल अंसारी जी ने मौलाना अबुल कलाम आजाद जी के जीवनी पर प्रकाश डाला।








